राजस्थान आवासन मंडल में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित, प्रमुख शासन सचिव ने कार्यों की समयबद्ध क्रियान्विति तथा गुणवत्ता को प्राथमिकता पर रखने के दिए निर्देश

जयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना सहित अन्य सभी निर्माणों में गुणवत्ता को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश राजस्थान आवासन मंडल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने मण्डल में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में दिए। मंडल के बोर्ड कक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।  

बैठक के दौरान गालरिया ने राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किए जाने वाले आगामी निर्माण कार्यों और नीलामी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नीलामी और आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि आवासन मंडल के राजस्व को बढ़ाया जा सके और आगामी प्रोजेक्ट्स को भी समय पर पूरा करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आमजन एवं अन्य संस्थाओं की ओर से आने वाले सुझावों पर भी मंथन किया जाना चाहिए। मण्डल अध्यक्ष ने भूमि अधिग्रहण संबंधी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि प्रकरणों के निस्तारण के पश्चात् योजना बनाकर मुख्यालय भिजवाए जाएं।

समबद्धता और गुणवत्ता रहें प्राथमिकता : वैभव गालरिया गालरिया ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किए जा रहे सभी कार्य चाहे वो साधारण निर्माण हों या फिर मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सभी को समय पर पूरा करने पर फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी पूरी तरह ध्यान दिया जाना चाहिए। 

पौधारोपण में लाएं तेजी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं वर्षा जल संचयन तकनीकों के उपयोग से पानी बचाएं

गालरिया ने कहा कि पौधारोपण में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल के हर अधिकारी और कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी को समझकर समर्पित होकर अभियान में जुटना होगा। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल की समस्त योजनाओं में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं वर्षा जल संचयन तकनीकों का इस्तेमाल कर पानी का बेहतर उपयोग किया जाए।

समस्याओं को दूर कर समन्वय से करेंगे काम : आवासन आयुक्त

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि आवासन मंडल में कार्य के दौरान सामने आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। साथ ही सभी विभागों से समन्वय बिठाकर हर कार्य को सम्पूर्णता के साथ सम्पन्न किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले आपस में समन्वय बिठाना होगा। तभी धरातल पर प्रोजेक्ट्स और प्लानिंग को उतारा जा सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!