कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्लभ विदेशी जीव जंतुओं की तस्करी का किया भंडाफोड़

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्लभ विदेशी जीव-जंतुओं की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। बैंकॉक से जयपुर आई फ्लाइट संख्या FD 130 से लाए गए जीव-जंतु जब्त कर लिए गए। इनमें Corn snake, King snake, Albino Sinaloan snake, Milk snake, Green iguana, Quince monitor lizard, Tarantula spider, White mice और Red squirrel जैसी दुर्लभ प्रजातियां शामिल हैं।

इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम विभाग की टीम ने दो यात्रियों को हिरासत में ले लिया। विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर दुर्लभ जीवों की एक बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। इसके बाद विशेष निगरानी के तहत इन यात्रियों को पकड़ा गया।

वहीं वन विभाग ने शुक्रवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि WCCB द्वारा उक्त सभी प्राणियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत प्रतिबंधित नहीं होना बताया गया। इस प्रकार इस कार्यालय स्तर से कोई भी कार्यवाही अपेक्षित नहीं है। अग्रिम कार्यवाही कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है।

One thought on “कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्लभ विदेशी जीव जंतुओं की तस्करी का किया भंडाफोड़

  1. जब वन विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में इन जीवों को प्रतिबंधित नही होना बताया है तो कस्टम विभाग इन पर क्या कार्यवाही करेंगे ???
    इस खबर की पड़ताल रखना । ओर कस्टम विभाग द्वारा की गई करवाही के बारे में बताना जरूर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!