जयपुर। बघेरों के आबादी क्षेत्र में आने की आए दिन खबरें सामने आती हैं । ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया। जगतपुरा के सीबीआई फाटक के पास स्थित हरिनगर में बघेरे ने करीब चार घंटे तक दहशत मचाई। वन विभाग को सुबह 8 बजे यहां बघेरे की मौजूदगी की जानकारी मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बघेरे को रेस्क्यू करने की मशक्कत शुरू की। इस दौरान बघेरा एक मकान से दूसरे मकान में भागता रहा। इस दौरान यहां निर्माणाधीन मकान में बघेरा घुस गया। जहां काम कर रहे एक व्यक्ति के कमर के पास पंजा मारा। व्यक्ति ने बचने की कोशिश की, लेकिन फिर भी बघेरे का नाखून उसकी कमर पर लग गया।
इसके बाद करीब 10 बजे एक घर के पोर्च में काफी कार के नीचे छुपे बघेरे को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। इस दौरान डॉ अरविंद माथुर, डॉ अशोक तंवर, रेंजर जितेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह, रोशन की टीम ने रेस्क्यू की बागड़ोर संभाली। बघेरे को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने के बाद इसे झालाना नाका ले जाया गया। जहां से कुछ देर बाद बघेरे को जंगल में छोड़ा गया।
जगतपुरा स्थित हरिनगर में रहने वाले स्थानीय निवासियों का कहना था कि यहां सुबह करीब 6 बजे एक स्कूली छात्र को घर की सीढ़ियों में बघेरा दिखाई दिया था। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी।