उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को आरआईसी में दोपहर 1.30 बजे सामुदायिक सम्मेलन का होगा आयोजन

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में राज्य में चल रहें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत मंगलवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में दोपहर 1.30 बजे भव्य सामुदायिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजु बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति में तथा चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउंडेशन (सीआईएफएफ) के प्रमुख सर क्रिस होन विशेष आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।

निदेशक आईसीडीएस ओपी बुनकर ने मंगलवार को आरआईसी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, ‘सुपोषित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।

बुनकर ने बताया कि 10 सितंबर, 2024 के प्रस्तावित कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिला एवं बाल विकास की उपलब्धियों को साझा करना और ‘फील्ड के चॅम्पियन्स’ (चयनित सफल/सक्षम महिलाओं और युवतियों ) को जिन्होनें इन उपलब्धियों को मूर्त रूप दिया है उनको सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 600 लोग शामिल होंगे जिसमें महिलाएं, किशोरियों, उनके परिवार के सदस्य, विभाग के सदस्य और मीडिया के लोग होंगे। पोषण और स्वास्थ्य संबंधित जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!