जयपुर। भारत को जानिएं क्विज के 30 विजेताओं के भारत भ्रमण के अंतर्गत जयपुर यात्रा के दौरान उन्होंने गुलाबी नगरी की पहचान हवामहल स्मारक का भ्रमण किया। इनके साथ गाइड भरत भिण्डा व अभिषेक साथ रहे। स्मारक की अधीक्षक ने सभी को स्मारक की महत्ता के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान 30 विजेताओं ने स्मारक के विभिन्न हिस्सों को निहारा। साथ ही प्रताप मंदिर में प्रदर्शित महाराजा सवाई प्रताप सिंह एवं स्मारक के थ्रीडी मॉडल को भी निहारा।
भारत को जानिएं क्विज के 30 विजेताओं ने देखा हवामहल
