जयपुर। भूटान की राजमाता अशी तेसरिंग यादों वांगचुक इस समय जयपुर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को आमेर महल विजिट की। साथ ही आमेर में शिला माता के दर्शन भी किए। राजमाता ने आमेर महल भ्रमण के दौरान जलेब चौक, दीवान ए आम, दीवान ए खास, गणेशपोल, शीश महल के साथ ही अन्य हिस्सों की सुंदरता को निहारा। इससे पहले उन्होंने हाथी स्टैंड से जलेब चौक तक हाथी सवारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। भूटान की राजमाता अशी तेसरिंग यादों वांगचुक भ्रमण के लिए हवामहल स्मारक भी जा सकती हैं।
भूटान की राजमाता ने की आमेर महल विजिट, शिला माता के किए दर्शन
