जयपुर। नाहरगढ किले की ओर अक्सर बघेरों की आवाजाही देखने को मिलती है। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लेपर्ड नाहरगढ किले की पार्किंग की ओर दीवार पर चहल कदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे देख पर्यटक भी रोमांचित हो रहे है। बघेरे का वीडियो लोगों और पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया। हालांकि न्यूज एक्सप्रेस राजस्थान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नाहरगढ किले के अंदर दो बघेरों का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो बघेरे आपस में अटखेलियां करते हुए देखे गए थे। किले पर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी एक्टिविटी कैद हुई थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।