जयपुर में सूफी गायक बिस्मिल और शिफा ने रचाई शादी

म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे हुए शामिल

जयपुर। अपने सूफी गायकी और ‘बिस्मिल की महफ़िल’ कॉन्सर्ट्स के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुके जाने-माने सूफी गायक बिस्मिल ने गुलाबी नगरी में शिफा खान से शादी रचाई। कूकस स्थित फेयरमोंट में आयोजित हुए निकाह सहित हल्दी, मेहंदी, सूफी नाइट सहित सभी पारम्परिक समारोह को शाही और राजसी अंदाज़ में संपन्न किया। तीन दिन तक चले इस शाही निकाह समारोह में सांस्कृतिक परम्परों और आधुनिक उत्सवों का शानदार मिश्रण देखा गया।

संगीत कार्यक्रमों में सूफी नग्मों के साथ बॉलीवुड और पारम्परिक संगीतमय मेल का अतिथियों ने आनंद लिया। बग्घी परेड से लेकर मशहूर वडाली ब्रदर्स की सूफी नाइट परफॉर्मेंस तक, हर आयोजन भव्यता से भरपूर लगा। पारंपरिक निकाह समारोह के बाद एक रोमांचक रिसेप्शन हुआ। जिसमें मीका सिंह और मलाइका अरोड़ा सहित कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। शादी में म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए।

शादी की सजवाट और बारीकियों पर काम कर रहे इवेंट मैनेजमेंट एनकासा इवेंट्स से चेतन आनंद ने बताया कि बिस्मिल की शादी के लिए हम पिछले कुछ महीनों से काम कर रहे है ऐसे में बिस्मिल और शिफा जयपुर की गुलाबी सर्दी में अपना खास दिन का आनंद लेना चाहते थे। इसके लिए शादी के हर आयोजन के लिए खास एमरल्ड ग्रीनम, गोल्ड और रेड जैसे रॉयल कलर्स और पुराने दौर के महलों और शाही सजावट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!