सांभर झील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन एवं अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर मिशन मोड पर कार्रवाई की जाए : संजय शर्मा

जयपुर। सांभर झील के संरक्षण, संवर्द्धन एवं एकीकृत प्रबंधन के लिए गठित मैनजमेंट एजेंसी की गवर्निंग बॉडी की वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय जयपुर में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि सांभर झील के संरक्षण और प्रबंधन के लिए अवैध अतिक्रमणों और अवैध विद्युत कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से मिशन मोड पर हटाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर कार्रवाई की जाए।

वन मंत्री शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांभर झील बीजू जॉय ने सांभर झील के संरक्षण और प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर अवगत कराया। वन मंत्री शर्मा ने सांभर झील में एवियन बॉटूलिज्म की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों द्वारा किए गए समन्वित कार्यों को सराहाना की। उन्होंने सांभर झील गवर्निंग बॉडी की वार्षिक कार्य योजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही सांभर झील के इंटरप्रिटेशन सेंटर निर्माण के लिए निर्देश दिए। सांभर लेक मैनजमेंट एजेंसी का लोगो को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अपर्णा अरोड़ा ने कहा कि साम्भर झील क्षेत्र में नमक खनन लिए पर्यावरण संरक्षण की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


बैठक में शासन सचिव पशुपालन विभाग समित शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक हॉफ अरिजित बनर्जी, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पी के उपाध्याय, सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, मुख्य वन संरक्षक अजमेर, मुख्य वन संरक्षक जयपुर सहित नगरीय शासन विभाग, खान, कृषि, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, वित्त,जल संसाधन, उद्योग, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!