ये मन्नत पूरी होते ही आमिर खान छोड़ देंगे स्मोकिंग!, पढ़े पूरी खबर

मुंबई। मच अवेटेड फिल्म ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। सिर्फ 24 घंटे के अंदर इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और हर प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। जहां सभी की निगाहें फिल्म ‘लवयापा’ पे लगी हुई हैं, वहीं आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी। तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे।

एक सोर्स ने बताया कि आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है कि अगर उनके बेटे की फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी, तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे। ये सच में एक बाप का अपने बेटे के लिए बेहद प्यारा और निस्वार्थ प्यार है, और उनकी उम्मीद है कि उनका बेटा अपने करियर में सफलता हासिल करे।

हाल ही में एक बातचीत के दौरान आमिर खान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई। यह बहुत ही एंटरटेनिंग है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे ज़िंदगी के हालात आजकल मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी की वजह से बदल गए हैं, और जो मजेदार चीजें हमारी ज़िंदगी में टेक्नोलॉजी की वजह से होती हैं, वह सब इस फिल्म में दिखाई गई है। सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है।”

आमिर खान ने खुशी कपूर के फिल्म में किए गए काम की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से की। उन्होंने कहा कि जब वो फिल्म देख रहे थे, तो उन्हें दिवंगत श्रीदेवी और उनकी जो ऊर्जा थी। वो खुशी कपूर में साफ दिखाई दी। खबरों के मुताबिक, मिस्टर परफेक्शनिस्ट 10 जनवरी 2025 को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।

‘लवयापा’ मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती ‘लवयापा’ हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक सिनेमाई पेशकशों में से एक बनने के लिए तैयार है। अपने कैलेंडर में 7 फरवरी 2025 की तारीख मार्क कर लें, क्योंकि यह मैजिकल लव स्टोरी आपको एक खूबसूरत सफर पर ले जाने वाली है।

#NewsExpressRajasthan #BollywoodNewsUpdate #TrendingNewsRajasthan #AmirKhanNews #OnlineNewsUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!