जेपीसी की फोटो एग्जीबिशन संपन्न

एग्जीबिशन में कुल 215 फोटोग्राफ्स प्रदर्शित, 6 देशों, 75 शहरों और 28 राज्यों से प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

जयपुर। जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब (जेपीसी) की 12वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुई। एग्जीबिशन जवाहर कला केंद्र, जयपुर की चतुर्दिक आर्ट गैलरी में आयोजित हुई। समारोह में फोटोग्राफी में उत्कृष्टता के लिए विजेताओं, उपविजेताओं और प्रतिभागी फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया गया। विजेताओं को राम चंद खुबानी द्वारा माया खुबानी स्मृति अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इन पुरस्कारों में 15,000 की पुरस्कार राशि भी शामिल थी। इस वर्ष प्रथम पुरस्कार कोलकाता के गौतम मैती और द्वितीय पुरस्कार बैंगलोर के प्रकाश कुलकर्णी ने जीता। अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, जेपीसी मेडलियन, जेपीसी लुक बुक और जेपीसी गुडी बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में नागालैंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुक्त एवं सचिव, अनूप खिंची मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अनूप खिंची ने हमारे जीवन में फोटोग्राफी की महत्वता पर जोर देते हुए कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को एक हॉबी रखनी चाहिए, ताकि वे मानसिक तनाव से बच सकें। उन्होंने विशेष रूप से फोटोग्राफी को एक अद्भुत हॉबी बताया। इस अवसर पर टिम्मी कुमार, धर्मेंद्र कंवर, उमेश गोगना, खुशी राम पांडे, पवनेश अरोरा, शेर बहादुर सिंह, सतेंद्र सिंह, आलोक जैन, धीरेंद्र के गोधा, श्याम शर्मा और प्रदीप त्रेहान शामिल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इससे पूर्व, क्लब के फाउंडर अनिल खुबानी ने जेपीसी की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, सपोटर्स और वॉलंटियर्स को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा जेपीसी मैगजीन के 16वें संस्करण का भी विमोचन किया गया।

गौरतलब है कि इस वर्ष की एग्जीबिशन में 215 फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए, जो 107 फोटोग्राफरों द्वारा लिए गए थे। ये फोटोग्राफर 6 देशों, 75 शहरों और 28 राज्यों से थे।

#NewsExpressRajasthan #NewsUpdateRajasthan #KhabarRajasthan #JkkNewsUpdate #BrekingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!