रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स-2024 की पुरस्कृत प्रविष्टियों की घोषणा

जयपुर से रानीवाला ज्वैलर्स एवं अडोर ज्वैलर्स पुरस्कृत

जयपुर।
 देश में रत्नाभूषण क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका ‘इण्डियन ज्वैलर्स‘ द्वारा अपनी तरह के एक अभिनव जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स-2024 का पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर द्वारा जयपुर के ‘अटलांटिस बैंक्वेट, सीतापुरा, जयपुर में शुक्रवार शाम को एक रंगारंगी एवं चकाचौंध सांस्कृतिक संध्या में किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु पूरे देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत कीं।

प्रतियोगियों से यह अपेक्षा की गई थी कि वे 113 उत्पाद श्रेणियों में अपने सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रस्तुत करें। जिनमें से समीक्षा उपरान्त 1000 से अधिक प्रविष्टियां अन्तिम रूप से चयन हेतु निर्णायक मण्डल को प्रस्तुत की गईं। निर्णायक मण्डल ने इनमें से 25 प्रविष्टियां पुरस्कार के लिए चयनित कीं।

अवार्ड समिती के कन्वीनर अर्पित काला ने बताया कि जी. आर. टी. ज्वॅलर्स, चैन्नई  – टेम्पल ज्वॅलरी के लिए, खुराना ज्वॅलरी हाऊस, अमृतसर – बेस्ट ब्राइडल डिजाइन,  गोल्ड  ज्वॅलरी  में एमराल्ड ज्वॅल्स इण्डस्ट्री इंडिया लि., कोयम्बटूर, बेस्ट ब्रेसलेट डिजाइन में  सावनसूखा ज्वॅलर्स प्रा. लि., कोलकाता, ए जे बी फाईन ज्वॅल्स, लखनऊ – बेस्ट नैक्लेस डिजाइन श्रेणी, हाऊस आॅफ स्पर्ष प्रा. लि., मुंबई – डायमण्ड ज्वॅलरी में व जयपुर से रॉयल राजिंग ज्वॅल्स बाई रानीवाला ज्वॅलर्स एवं अडोर ज्वॅल्स विजेता रहे।

इस अवार्ड समारोह की सांस्कृतिक संध्या ने देश के आभूषण निर्माताओं तथा डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता एवं उत्पादों के प्रदर्शन हेतु एक अनूठा मंच प्रदान कर अद्भुत अवसर प्रदान किया जहां पहुंचना देश के किसी भी भाग से सुलभ था तथा जो मंच उन्हीं के लिए विशेष रूप से बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!