जयपुर में ‘पधारो म्हारे देश भारत’ शिखर सम्मेलन का आयोजन

जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार ‘पधारो म्हारे देश भारत’ शिखर सम्मेलन, प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना था।

केंद्रीय पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी, और नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।

देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित हैः गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि कहा यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो ‘मेरा देश, मेरी ज़िम्मेदारी, मेरा गौरव’ के मंत्र को साकार करता है। जयपुर, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है।

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ के विज़न के तहत हमें एक से अनेक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ‘क्लीन एयर एंड ब्लू स्काईज’ अभियान की सराहना की। जिसके तहत 50,000 फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

अमरजीत सिंह नार्ली ने दिया प्रजेन्टेशन व विज़न
कार्यक्रम के विज़न को साझा करते हुए नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली ने कहा कि हमारा
उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक धरोहर को न केवल संरक्षित करना है, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। यह आयोजन पर्यावरणीय स्थिरता और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करता है।

विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को आधुनिक समय के साथ जोड़ने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। वहीं आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि यह आयोजन भारत के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को नई दिशा देने में सहायक होगा।

#NewsExpressRajasthan #PadharoMahreDesh #RajasthanTourismUpdate #RajasthanBrekingNews #RajasthanTourismNewsUpdate #RajasthanTrendingNews #RajasthanNewsPortal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!