भोपाल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश को बढी सफलता मिली है। एसटीएसएफ ने विगत 08 वर्षों से फरार अंतरराष्ट्रीय टाइगर तस्कर ताशी शेरपा को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) से 24 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपी मध्यप्रदेश के सतपुडा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम के अंतर्गत वन्यजीव टाइगर व पेंगोलिन के अवयवों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध व्यापार के गिरोह का सरगना है। साथ ही ये विगत 08 वर्षों से फरार था।
ताशी शेरपा टाइगर तस्कर की जमानत याचिका कई बार विभिन्न न्यायालयों (मजिस्ट्रेट, सत्र न्यायालय व उच्च न्यायालय) द्वारा खारिज की जा चुकी है। इसके उपरांत आरोपी ने सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी।जिसकी विस्तृत सुनवाई उपरांत सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका निरस्त कर दी तथा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम को जुलाई 2025 तक प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
इस प्रकरण में एसटीएसएफ की ओर से कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनके विरूद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नर्मदापुरम के द्वारा 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 7 लाख 10 हजार रुपए का अर्थदंड का आदेश पारित किया गया है एवं प्रकरण में 3 देशों के 7 अंतरराष्ट्रीय तस्कर फरार है।