जयपुर। कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को बुधवार के दिन खुशखबरी मिली। यहां टी-114 की एक मादा शावक (बाघिन) को सॉफ्ट एनक्लोजर में छोड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोटा स्थित अभेड़ा जैविक उद्यान से बाघिन (मादा शावक) को मुकुंदरा में छोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे मादा शावक को दरा के सॉफ्ट एनक्लोजर में रिलीज किया गया। इससे पहले इसे ट्रेंकुलाइज कर रेडियो कॉलर पहनाया गया। वहीं डॉक्टरों की एक टीम ने बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों टी 114 के एक नर शावक (बाघ) को बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया था।