भोपाल। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एल. कृष्णमूर्ति को राष्ट्रीय स्तर की संस्था सैंक्चुअरी नेचुरल फाउंडेशन द्वारा सैंचुरी वाइल्ड लाइफ सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कृष्णमूर्ति को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन एवं वन्य-जीवों के संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए यह अवॉर्ड मिला है।