राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में पर्यटन पर आयोजित होगा विशेष सत्र

इंडियन होटल्स, इज माय ट्रिप, प्लैनेट एब्लड जैसी बड़ी कंपनियों के अधिकारी व शैलेश लोढ़ा जैसे अभिनेता लेंगे हिस्सा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए 9 से 11 दिसम्बर तक ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन राजधानी जयपुर में किया जा रहा है। इसके तहत राज्य सरकार अब तक निवेशकों से 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुकी है।

इस समिट में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग 12 सत्र आयोजित होंगे। जिनमें उद्योगपति, निवेशक तथा देश के जाने-माने सैलिब्रिटी हिस्सा लेंगे। इन सत्रों में से एक सत्र विशेष रूप से पर्यटन क्षेत्र के लिए आयोजित किया जा रहा है और इसका थीम ‘एम्ब्रेसिंग डायवर्सिटी : प्रमोटिंग इन्क्लूसिव टूरिज्म’ रखा गया है। इस सत्र में भारत के पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों और आंत्रप्रिन्योर हिस्सा लेंगे।

उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस सत्र में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत चटवाल, प्लैनेट एब्ल्ड की फाउंडर एवं सीईओ नेहा अरोड़ा, इज माय ट्रिप के फाउंडर रिकांत रिकांत पिट्टी, अभिनेता व कवि शैलेश लोढ़ा, और अभिनेता नकुल मेहता भाग लेंगे और यात्रा, हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन क्षेत्र को आकार देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इस सत्र में पर्यटन क्षेत्र को अधिक समावेशी बनाने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी और इसमें विभिन्न प्रकार के पर्यटन जैसे कुलिनरी टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन और मनोरंजक पर्यटन में विस्तार, पर्यटन के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना, पर्यटन क्षेत्र में तकनीक का प्रयोग बढ़ाना, और किफायती एवं सुलभ पर्यटन को प्रोत्साहित करना शामिल है। इस सत्र के दौरान पर्यटन के ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेज पर चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन क्षेत्र राजस्थान की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख हिस्सा है और राज्य की जीडीपी में इसका योगदान 12 प्रतिशत है। साल 2023 में राजस्थान में 17.9 करोड़ घरेलू और 17 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!