जयपुर। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है व गाय को माता का दर्जा दिया है, हमे इनका संरक्षण व संवर्द्धन करना चाहिए। कैबिनेट मंत्री कुमावत शनिवार को पाली शहर में स्थित पिंजरा पोल गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । साथ ही उन्होंने गौ अर्क, गौ मूत्र व अन्य उत्पादों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान में इनके उत्पादों को शामिल करने के लिए कहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने पशु चिकित्सा के लिए मोबाईल वैटनरी यूनिट प्रारंभ की है जिससे कि पशुओं को घर बैठे चिकित्सा मिलेगी । इसके लिए डॉक्टर अन्य स्टाफ व दवाईयों की भी व्यवस्था की है उन्होंने ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों पर नन्दीशाला व गौशालायें खोलने के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर समारोह को पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख ने भी सम्बोधित किया और कहा कि हम सभी के लिए गाय माता है हमें इनकी सेवा करनी चाहिये क्योंकि हमारी संस्कृति में गाय का अहम स्थान है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर गौमाता के हित के लिए कार्य करना चाहिये। समारोह को पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी सम्बोधित किया और गाय ,गंगा, गीता और गायत्री के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने गौमाता और उनके महात्मय व सेवा से मिलने वाले पुण्य के बारे में व्याख्यान दिया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने वहां गौमाता की पूजा कर तिलक लगाया इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।