जयपुर स्वच्छता में देश के टॉप तीन शहरों में आए – दिया कुमारी

टीम एनएक्सआर जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर के संस्थापक और उनके पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती के मौक़े पर स्टेचू सर्किल पहुंच कर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौक़े पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मौजूद थी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रुप में बसाया गया था जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे है।

उन्होंने कहा कि जयपुर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है और ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम जयपुर की विकास तो संजोने का काम करे। दिया कुमारी ने ज़ोर दे कर कहा कि हेरिटेज को बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी ना केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है बल्कि शहर के नागरिकों की भी है।
इस मौक़े पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आवाह्न किया कि जयपुर शहर को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप तीन शहरों में शामिल करने के प्रयास किए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!