ग्रामीणों का कहना वन विभाग अधिकारियों को दी थी घटना की जानकारी, लेकिन विभाग से कोई नहीं पहुंचा
टीम एनएक्सआर जयपुर। सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिज़र्व के कुंडेरा रेंज स्थित उलियाना गांव में शनिवार को टाइगर ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली। जानकारी के अनुसार व्यक्ति टाइगर रिज़र्व से सटे खेत में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान टाइगर ने शाम क़रीब साढ़े चार बजे अचानक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौक़े पर मौत हो गई। टाइगर शव को लेकर काफ़ी देर तक बैठा रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। लेकिन वन विभाग के अधिकारी मौक़े पर नहीं पहुंचे। ऐसे में ग़ुस्साए ग्रामीणों ने कुंडेरा रोड पर जाम लगा दिया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ओर टाइगर टी 86 का मूवमेंट बताया जा रहा है। लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। टाइगर के हमले के बाद क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों में भय का माहौल है।