फिल्म दो पत्ती के कलाकारों ने जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में अपने फैन्स से मुलाकात की

फिल्म के मुख्य कलाकार काजोल, कृति सैनोन और शहीर शेख ने जयपुर में अपना जलवा बिखेरा

‘दो पत्ती’ में मेज़ के सेटअप ने फिल्म के रहस्य का दिया आभास

टीम एनएक्सआर जयपुर। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली फिल्म दो पत्ती के कलाकारों ने जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में अपने फैन्स से मिलकर इस फिल्म के बारे में उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया। इस दौरान तीनों कलाकारों ने फैन्स के साथ कई मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया। 600 से अधिक फैन्स को इन किरदारों की इस दुनिया का अनुभव लेने के लिए यहां आमंत्रित किया गया।

फैन्स के बीच थिएटर में फिल्म का एक्सक्लूसिव ट्रेलर पेश किया गया साथ ही उन्हें सितारों के साथ बात करने का अवसर भी मिला। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कणिका ढिल्लों द्वारा लिखित तथा कणिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स एवं कृति सैनन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स द्वारा निर्मित, दो पत्ती बहुत ही रोमांचक थ्रिलर है, जो अंत तक लोगों की दिल्चस्पी बनाकर रखेगी। दो पत्ती 25 अक्टूबर से केवल नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!