दो करोड़ रुपए मूल्य के वाहन जब्त, राजस्थान वन अधिनियम के अंतर्गत 6 मुकदमे दर्ज

जयपुर। जिला कलेक्टर बारां एवं डीसीएफ (बारां) अनिल यादव के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में रेंज अंता एवं रेंज किशनगंज की संयुक्त वनकर्मी टीम द्वारा शुक्रवार को पाडोन्दा वन क्षेत्र (रेंज अंता) में अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट में वृक्षों की कटाई एवं वाणिज्यिक परिवहन की सूचना पर सघन अभियान चलाया गया।

इस कार्रवाई में कुल 18 वनकर्मियों (महिला एवं पुरुष) की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोपहर 3 से रात 11 बजे तक चली कार्यवाही के दौरान अवैध वृक्ष कटाई में प्रयुक्त 5 जेसीबी मशीनें एवं 1 छह-चक्का ट्रक को जब्त किया। जब्त की गई सम्पत्ति की अनुमानित कुल बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी गई है।

यह अवैध कटाई एवं परिवहन कार्य राजस्थान वन अधिनियम, 1953 की धारा 32, 33, 41 एवं 42 का उल्लंघन है। अतः उक्त प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 6 मुकदमे दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

कार्यवाही में निम्नलिखित वनकर्मी उपस्थित रहे
पवन सहरिया, विनोद सहरिया (सहायक वनपाल), राजेन्द्र सहरिया, ब्रजेश सहरिया, राजेन्द्र यादव, विजय, नरेंद्र शर्मा, सुनील पंवार, हरसहाय मीणा, सोनी बाई, प्रियंका गुर्जर, करीना, सीमा सहरिया, गिर्राज शर्मा तथा अन्य वन विभाग के कर्मचारी।

वन विभाग का संदेश
वन विभाग आमजन से अपील करता है कि वे वन क्षेत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण में सहयोग करें। अवैध वृक्ष कटाई और वाणिज्यिक दोहन से पर्यावरण को अपूरणीय क्षति होती है। ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर नजदीकी वन कार्यालय को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!