जयपुर। श्री बलवंत व्यायाम शाला में 55वां गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। जिसमें धर्मांश संस्थान के अध्यक्ष डॉ ओमेंद्र रत्नू, आदर्श राजपूत सभा के अध्यक्ष महावीर सिंह नाथावत, पिंजरापोल गौशाल के मंत्री विवेक लड्ढा, नहर के गणेशजी मुख्य पंडित जय शर्मा,महंत मानव शर्मा, रि.कर्नल सुरजपाल सिंह शेखावत, जांगिड़ सेना के राष्ट्रीय अध्यश मुकेश जांगिड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संचालक भगत सिंह राठौड़ ने बताया कि ये व्यायाम शाला में 55वी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। जिसमें वेद गुरु नितिन तिवारी और उनके शिष्यों के द्वारा शांति पाठ् कराया गया। कार्यक्रम में डॉ ओमेंद्र रत्नू और डॉ महावीर सिंह ने अपने विचार रखे।