जयपुर। अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का भोपाल में इण्डियन एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इसका उदघाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स की स्टॉल का निरीक्षण किया। वहीं आगामी सत्र की जानकारी ली। ट्रेन के प्रभारी निदेशक प्रदीप बोहरा, संजय निश्चल, उमेश शर्मा, भवानी सिंह, डायरेक्टर सेल्स ने इस सीजन में चलने वाली शाही ट्रेन की जानकारी दी।