जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को जयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में आयोजित योग शिविर में भाग लिया और योग की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है और आज पूरी दुनिया भारतीय ऋषि परंपरा को सम्मानपूर्वक अपना रही है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा था, लेकिन समय के साथ हम पश्चिमी संस्कृति की ओर झुकते जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई है, तब से यह एक विश्वव्यापी आंदोलन बन चुका है।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि योग केवल एक दिन का आयोजन नहीं होना चाहिए, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए। इससे न केवल शरीर बल्कि मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ रह सकते हैं। आज घर-घर में योग को एक नियमित अभ्यास के रूप में अपनाया जा रहा है। यह हमारे ऋषि-मुनियों की देन है, जिसे अब पूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि योग दिवस पर राजस्थान के धार्मिक, ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संगठन,अधिकारी और आमजन भाग ले रहे हैं। उन्होंने वस्त्र मंत्रालय और आयुष मंत्रालय द्वारा किए जा रहे इस वृहद आयोजन की भी सराहना की।
सिटी पैलेस के प्रांगण में आयोजित इस योग शिविर में भिन्न-भिन्न आसनों का अभ्यास, प्राणायाम और ध्यान सत्र भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षकों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही। इस मौके पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को लेकर देश को दिए गए मार्गदर्शन को भी स्क्रीन पर सुना और देखा गया।
उपमुख्यमंत्री ने समापन संदेश में लोगों से अपील की कि वे
योग को केवल उत्सव के रूप में न लें, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन में उतारें, तभी इसका वास्तविक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने योग के संकल्प पत्र पढ़कर सभी को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।