जयपुर। 2 से 8 अक्टूबर तक जयपुर जू, नाहरगढ़ जैविक उद्यान और हाथी गांव सहित अन्य जगहों पर 70वां वन्यजीव सप्ताह मनाया जाएगा।
इस अवसर पर वन्यजीव संरक्षण जागरूकता रैली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मृत वन्यजीवो के श्रद्धांजलि, सफाई अभियान, हिंदी-अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, चित्र पहचान, भाषण, रंगोली सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान रेस्क्यू से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी।