भरतपुर। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर में आज वन्यजीव सप्ताह-2025 का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक पी. कातिरवेल तथा उप वन संरक्षक (वन्यजीव) मानस सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

शुभारंभ अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स-गाइड्स और वनकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर उद्यान को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। 300 से अधिक बच्चों ने उद्यान का भ्रमण कर जैव विविधता और पक्षी संरक्षण के महत्व को जाना।
वन्यजीव सप्ताह के दौरान निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता जगाना है।
इस अवसर पर केवलादेव मित्र कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई, जो मुख्य वन संरक्षक कातिरवेल की अभिनव परिकल्पना है। इसका उद्देश्य भरतपुर के हर बालक-बालिका को उद्यान से जोड़ना और उनमें संरक्षण की जिम्मेदारी व संवेदनशीलता विकसित करना है।
कातिरवेल ने कहा कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान केवल भरतपुर नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत का गौरव है। इसे संरक्षित रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है। वहीं उप वन संरक्षक मानस सिंह ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग सक्रिय सहयोग दे। यह आयोजन न केवल बच्चों में पर्यावरणीय चेतना जगाएगा बल्कि स्थानीय समुदाय को भी उद्यान संरक्षण से गहराई से जोड़ेगा।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeWeek2025 #KeoladeoNationalPark #BharatpurPride #SaveWildlife #EcoAwareness #KeoladeoMitra #ProtectNature #BirdSanctuary #EnvironmentFirst #YouthForNature
