इस दुर्लभ नज़ारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में किया कैद, यहां पर्यटकों को हो रही लेपर्डस की अच्छी साइटिंग
पर्यटन सीजन में लेपर्ड सफारी चल रही फुल
टीम एनएक्सआर जयपुर। जयपुर शहर के बीच स्थित झालाना लेपर्ड रिजर्व में पर्यटकों को मादा लेपर्ड फ्लोरा और उसके शावकों की अच्छी साइटिंग हुई। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों को मादा लेपर्ड फ्लोरा के शावक ट्रैक क्रॉस करते हुए दिखाई दिए। इन पलों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद भी किया। मां और शावकों को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे।
इससे पहले तीनों शावकों का एक-एक करके ट्रैक क्रॉस करना बहुत ही दुर्लभ नजारा रहा। इन दुर्लभ नज़ारे को नेचुरलिस्ट सीपी सैनी ने अपने कैमरे में कैद किया।
जानकारी के अनुसार झालाना लेपर्ड रिजर्व में लेपर्ड्स की संख्या 40 से अधिक बताई जाती है। यहां मेल लेपर्ड राणा, बहादुर के साथ ही मादा लेपर्ड टिमटिम, फ्लोरा अच्छी साइटिंग देते हैं।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanNewsUpdate #RajasthanTrendingNews #RajasthanBrekingNews #JaipurJhalanaLepardNews #RajasthanTourismNews #NewsPortalRajasthan #LepordNewsUpdate