आमेर महल पहुंचे उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, महल की सुंदरता देख अभिभूत नजर आए

वेंस ने परिवार सहित देखा आमेर महल

जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित मंगलवार को आमेर महल भ्रमण पर आए। महल के सूरजपोल गेट पर सजी धजी हथिनी पुष्पा और चंदा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों ने कालबेलिया और कच्छी घोड़ी नृत्य कर अपने अंदाज में उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद वेंस पत्नी और बच्चों के साथ महल देखने आगे पहुंचे।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बुके भेंट किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी उपस्थित रहीं। आमेर किले में वेंस और उनके परिवार का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इतिहास की जानकारी दी। वेंस ने किले की स्थापत्य कला की प्रशंसा की और इसे अद्भुत बताया।

इस दौरान गणेशपोल पर वेंस छोटी बेटी को गोद में लिए हुए चल रहे था। उन्होंने दीवान ए आम, दीवान ए खास और शीशमहल की खूबसूरती को करीब से निहारा। इससे पहले उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत के लिए जलेबी चौक पर फूलों की आकर्षक रंगोली भी बनाई गई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी आमेर महल मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!