जयपुर। ज्योतिष में मौजूद सभी ग्रहों में शुक्र के प्रभाव को बेहद खास माना जाता है। इसके आधार पर व्यक्ति के सुख और भाग्य में वृद्धि होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र धन, संपत्ति, ऐश्वर्य, सौंदर्य, कला और आराम के कारक है। कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति विलासिता जीवन जीता है। इतना ही नहीं इन जातकों को समाज में भी मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि पंचांग के अनुसार शुक्र जल्द ही गोचर करने वाले है। वह 2 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशि के लोगों को धन लाभ हो सकता है। साथ ही करियर, नौकरी और व्यापार में भी मनचाहे परिणाम मिलेंगे। शुक्र के गोचर से वृषभ राशि के जातकों को लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस समय आप अपने भविष्य को लेकर कुछ नई प्लानिंग भी करेंगे।
आप जीवनसाथी से कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, जिससे आपकी हिम्मत बरकरार रहेगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत मिल सकती है। यह समय मिथुन राशि के लिए कल्याणकारी है। आपको करियर और व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान परिवार में मंगलकारी कार्य होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी।
निवेश के लिए समय बेहद शुभ है। शुक्र के गोचर से कुंभ राशि के भाग्य में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए समय सकारात्मक परिणामों से भरा है।
शुक्र-अरुण बनाएंगे नवपंचम राजयोग
आगामी दो दिसंबर रात 8:10 मिनट पर दैत्यों के गुरु शुक्र और अरुण एक-दूसरे से 120 डिग्री पर रहेंगे। उनकी इस युति से नवपंचम राजयोग बनेगा, जो कुछ राशियों के लिए लाभकारी है। ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रह अपने-अपने प्रभाव के लिए जाने जाते हैं।
इन प्रभावों के आधार पर व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि और शुभ-अशुभ घटनाएं होती हैं। इस दौरान शुक्र के प्रभाव को बेहद खास जाता है, क्योंकि वह भौतिक सुख-सुविधा और विलासिता के कारक है। कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत होने पर जातक का जीवन सुख-शांति, कला और धन-वैभव से भरा होता है। वहीं अरुण ग्रह के प्रभाव को भी महत्वपूर्ण माना गया है।