उदयपुर बनेगा देश के पर्यटन विकास का केंद्र, दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन कॉन्फ्रेंस से तय होगा रोडमैप

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित दो दर्जन से अधिक राज्यों के मंत्री होंगे शामिल

जयपुर/उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर इस सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बनने जा रही है। देशभर के पर्यटन विकास की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पर्यटन कॉन्फ्रेंस मंगलवार से होटल मेरिएट में शुरू होगी। यह दो दिवसीय आयोजन पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में होगा, जिसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राज्य मंत्री सुरेश गोपी, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में कॉन्फ्रेंस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

पर्यटन विकास पर व्यापक विमर्श
पहले दिन सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र में पर्यटन सचिव वी. विद्यावती स्वागत संबोधन देंगी। इसके पश्चात चार सत्रों में अलग-अलग राज्यों द्वारा अपने पर्यटन विकास मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। पहले दिन जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक के राज्य अपनी योजनाएं साझा करेंगे, जबकि दूसरे दिन गोवा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम और उत्तर-पूर्व के राज्यों की प्रस्तुतियाँ होंगी।

दोपहर बाद के सत्र में ड्राफ्ट इंटीग्रेटेड टूरिज्म प्रमोशन स्कीम पर चर्चा होगी, जिसमें भारत को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर एकीकृत पर्यटन गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने के उपाय तय किए जाएंगे। इसी के साथ सस्टेनेबल टूरिज्म डेवलपमेंट पर विशेष शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

उच्च स्तरीय तैयारियाँ और समन्वय
सोमवार को जिला कलक्ट्रेट में एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में लाइजनिंग अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने सभी विभागों को स्वागत, आवास, परिवहन और आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

#NewsExpressRajasthan #NationalTourismConference #UdaipurTourism #IncredibleIndia #TourismDevelopment #SustainableTourism #TravelIndia #RajasthanTourism #ExploreUdaipur #TourismRoadmap #IndiaTourismSummit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!