टीम एनएक्सआर जयपुर। पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर से संरक्षित स्मारक जंतर मंतर में प्रातः 11 से दोपहर एक बजे तक Winter Solistice 2024 के अवसर पर स्मारक स्थित षष्ठांश यंत्र एवं दक्षिणोत्तर भित्ति यंत्र के माध्यम से वर्ष का सबसे छोटा दिन एवं सबसे लम्बी रात की स्थिति के बारे में आमजन, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को जानकारी दी गई। जंतर मंतर स्मारक की अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि इसके साथ ही नाईट स्काई ट्यूरिज्म कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च स्तरीय टेलिस्कोप के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा आकाश दर्शन कार्यक्रम (खगोलीय पिण्डों का अवलोकन) सांयकाल 6 से रात्रि 8 बजे तक आगंतुक पर्यटकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं आमजन को निःशुल्क करवाया गया।