कैमरा ट्रैप में आई आरबीटी 2313 और उसके शावकों की फोटो
जयपुर। बाघों की अच्छी साइटिंग के लिए मशहूर रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सोमवार को वन्यजीव प्रेमियों के लिए सुखद खबर सामने आई है। यहां बाघिन RBT 2313 की फोटो कैमरा ट्रैप में आई है। इन फोटोज में शावक भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यहां बाघों के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है। ये फोटोज सुबह साढ़े छह बजे के आसपास की बताई जा रही है।
इसे लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बाघिन और शावकों की कैमरा ट्रैप में आई फोटोज को साझा कर यह जानकारी दी है।