इलाके के कब्जे को लेकर हुई दो बाघिनों में जोरदार भिड़ंत, पर्यटकों ने देखी रोमांचक की ये झलक

जयपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व का जंगल मंगलवार सुबह रोमांच का गवाह बना। जब मां-बेटी बाघिनों के बीच इलाके को लेकर जबरदस्त संघर्ष छिड़ गया। यह मुकाबला हुआ जोन नंबर 3 में, जहां सुबह की सफारी पर गए पर्यटकों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपनी आंखों से देखा।

बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी मीरा आमने-सामने आ गईं, जब मीरा ने अपनी मां के इलाके पर कब्जा जमाने की कोशिश की। कुछ ही क्षणों में यह आमना-सामना एक टेरिटोरियल फाइट में बदल गया। जानकारी के अनुसार विजय मीणा ने इस दृश्य को कैमरे में कैद किया है।

आखिरकार, रिद्धि ने अपनी ताकत और अनुभव से यह जंग जीत ली, जबकि मीरा पीछे हट गई। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही जमकर वायरल भी हो रहा है। इस घटना ने न केवल पर्यटकों को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि जंगल में राज हमेशा ताकतवर का ही चलता है।

#NewsExpressRajasthan #RanthamboreClash #TigerTerritoryFight #RiddhiVsMeera #WildlifeDrama #MotherDaughterDuel #TigerSafariIndia #RanthamboreTigers #NatureRawAndReal #WildlifePhotography #IncredibleIndia #RanthambhourTigerReserve

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!