मालखेड़ी गांव में ग्रामीण के घर के पास कुएं में गिरा था बाघ, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, दो घंटे में सकुशल निकाला गया बाहर
वन विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, ग्रामीणों को किया जागरूक
एमपी। मध्य प्रदेश स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व में 21-22 जुलाई की मध्यरात्रि को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। जब मालखेड़ी गांव में एक ग्रामीण के घर के पास स्थित कुएं में एक बाघ गिर गया। रात करीब 12:30 बजे वन विभाग को सूचना मिलने पर रेंज अधिकारी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। क्षेत्र संचालक के निर्देश पर मलाजखंड और सिझोरा की संयुक्त रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई।
स्थानीय संसाधनों और विभागीय समन्वय से दो घंटे के भीतर देर रात 2:45 बजे बाघ को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि बाघ पूरी तरह स्वस्थ था और बिना किसी आक्रामकता के शांतिपूर्वक जंगल की ओर लौट गया। इस दौरान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गाँव में घर-घर जाकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील करते रहे। वन विभाग की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। कान्हा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ये जानकारी और बाघ के रेस्क्यू के वीडियो साझा किए।