जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और पारंपरिक कला रूपों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की पहल पर ‘कल्चरल डायरीज’ श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है। शुक्रवार को इसी पहल के तहत भारतीय कत्थक नृत्य एवं संगीत संस्थान की निदेशक डॉ. स्वाति अग्रवाल और उनकी टीम ने ‘कृष्ण लीला’ की भव्य प्रस्तुति अल्बर्ट हॉल पर दी। इस प्रस्तुति ने श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को कत्थक की आकर्षक शैली में सजीव कर दिया।
‘कृष्ण लीला’ में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनके राधा संग दिव्य प्रेम तक की झलक प्रस्तुत की गई। इस प्रस्तुति में कत्थक नृत्य की प्रभावशाली मुद्राओं और भावनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से कृष्ण जन्म, माखन चोरी, गोपियों संग रास, यशोदा संग वात्सल्य, गोवर्धन पर्वत धारण और असुरों के वध जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों को जीवंत किया गया। नृत्य के साथ संगीत की मधुर संगति द्वारा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाया गया। भावनाओं की गहराई और सजीव अभिनय ने दर्शकों को श्रीकृष्ण की लीला के दिव्य अनुभव से जोड़ दिया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यह रहा कि अल्बर्ट हॉल के भव्य प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक भी पहुंचे।