लंदन में बिखरी राजस्थान की शाही छटा, विश्व पर्यटन बाज़ार में गूंजा ‘पधारो म्हारे देश’ का संदेश

राजस्थान मंडप बना आकर्षण का केंद्र, संस्कृति, शिल्प और पर्यटन की झलक ने मोहा सबका मन

उपमुख्यमंत्री ने प्रस्तुत की पर्यटन विकास की नई दिशा और वैश्विक साझेदारी की दृष्टि

लंदन। विश्व पर्यटन बाज़ार WTM London 2025 में राजस्थान ने एक बार फिर अपनी सांस्कृतिक शान और शाही परंपरा से सबका दिल जीत लिया। भारतीय उच्चायोग, लंदन में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में राजस्थान की संस्कृति, हस्तशिल्प, लोककला और पर्यटन आकर्षणों की शानदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य की समृद्ध विरासत, पर्यटन विकास योजनाओं और वैश्विक सहयोग की दिशा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजस्थान सिर्फ भव्य महलों का प्रदेश नहीं, बल्कि यह लोकजीवन, कला और आत्मीय परंपराओं की धरती है।

कार्यक्रम में गोवा, आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री, ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरैस्वामी, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन को अधिक सुरक्षित, सतत और पर्यटक–अनुकूल बनाने के लिए डिजिटल नवाचारों, बेहतर कनेक्टिविटी और ग्रामीण भागीदारी पर विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान केवल एक गंतव्य नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो हर यात्री के मन में बस जाता है।

#NewsExpressRajasthan #RajasthanAtWTM2025 #PadharoMhareDesh #IncredibleIndia #RoyalRajasthan #GlobalTourism #CulturalHeritage #TravelWithTradition #PalaceOnWheels #DestinationRajasthan #ExperienceTheDesert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!