टीम एनएक्सआर जयपुर। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केंद्र, जयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 13वां जयरंगम फेस्टिवल अपने परवान पर है। शनिवार को जयरंगम का चौथा दिन रहा। कृष्णायन में श्रीनिवास बसेट्टी के निर्देशन में नाटक ‘सकल जानिहे नाथ’ का मंचन किया गया। रंग संवाद में ‘आज की कहानियों में बचपन का प्रभाव’ विषय पर पूर्वा नरेश और श्रीनिवास बसेट्टी ने चर्चा किया। रंगायन में रुचि भार्गव नरूला निर्देशित नाटक ’30 डेज इन सितंबर’ खेला गया। मध्यवर्ती में कुलविंदर बक्शी सिंह के निर्देशन में नाटक ‘कर्ण’ का मंचन हुआ। खुशबू ए राजस्थान फोटो प्रदर्शनी के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। नेहा व्यासो के निर्देशन में शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला ऑवन योर बॉडी में कलाकारों ने रंगमंच में शारीरिक संयोजन के गुर सीखे।
‘सकल जानिहे नाथ’, स्पॉट लाइट सैगमेंट के तहत हुए तीसरा नाटक जिसने युवा निर्देशकों के प्रयोगात्मक रंगमंच का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। वसंत देव लिखित सुदामा के चावल कहानी का नाट्य रूपांतरण कर यह नाटक तैयार किया गया है। नाटक एक हास्यात्मक व्यंग्य है जिसमें लोक संगीत का बेहतर संयोजन देखने को मिलता है। कलाकार भूमिका माने ने बुंदेलखंडी और ब्रज भाषा के संवादों से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
कहानियों पर बचपन का गहरा प्रभाव…
रंग संवाद में पूर्वा नरेश और श्रीनिवास बसेट्टी ने ‘आज की कहानियों में बचपन का प्रभाव’ विषय पर बात रखी। उन्होंने बताया कि बचपन में हुई घटनाएं कलाकार के जीवन को बहुत प्रभावित करती है। बचपन से ही कलाकार के जीवन की दिशा तय होती है। बताया गया कमोबेश हर निर्देशक की कहानी में उसके बचपन से जुड़े पात्र नजर आते हैं। पूर्वा नरेश ने बताया कि वे अपनी नानी से बहुत प्रभावित थी इसलिए उनके नाटक में उनकी नानी का जिक्र अधिकतर देखने को मिलता है।
बच्चों के शोषण पर उठाई आवाज…
’30 डेज इन सितंबर’ वरिष्ठ नाट्य निर्देशक रुचि भार्गव नरूला के निर्देशन में यह नाटक खेला गया। नाटक बचपन में हुए शारीरिक दुर्व्यवहार की शिकार हुई माला की मनोदशा का चित्रण है। दीपक माला से बेहद प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। कोई मुझे छोड़े उससे पूर्व मैं उसे छोड़ दूंगी इस सोच के साथ माला कुछ समय के अंतराल के बाद हर रिश्ते से किनारा कर लेती है। वह दीपक के प्रणय प्रस्ताव को भी स्वीकार नहीं करती है। बाद में सामने आता है कि बचपन में हुए शारीरिक दुर्व्यवहार के घाव माला के मन में आज भी हरे है और उसे हर पुरुष में अपने उस रिश्तेदार का चेहरा नजर आता है जिसने उसका शोषण किया था।
कृष्ण बने कर्ण के सारथी…
कर्ण कुलविंदर बक्शी सिंह के निर्देशन में खेला गया नाटक जिसने सर्द शाम में भी अपने प्रदर्शन से माहौल को ऊर्जा से भर दिया। नाटक में तीन महिला कलाकारों ने सभी किरदारों को निभाया। प्रस्तुति में भारतीय मार्शल आर्ट कहे जाने वाले कलरीपायट्टु, थांग टा, मयूरभंज छऊ का संयोजन भी देखने को मिला। महाभारत में वर्णित योद्धा कर्ण इस नाटक का मुख्य पात्र है। कर्ण की मृत्यु और महाभारत के समापन के बाद के दृश्य के साथ नाटक की शुरुआत होती है।
#NewsExpressRajasthan #TrendingNews #OnlineNewsPortal