कोटा। कोटा के किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग परिसर 10 फीट लम्बे इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) ने पिंजरे में जाकर एक बत्तख का शिकार कर लिया। इसके बाद पिंजरे में मौजूद बतखों के शोर से वहां मौजूद कर्मचारी कमल सिंह ने इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी। सूचना पाकर पहुंचे गोविंद शर्मा ने 10 फीट लंबे करीब 70 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया। इस दौरान अजगर ने मृत बतख को उगल दिया। गोविंद शर्मा ने बताया कि वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद लाडपुरा रेंज के जंगलों में इस अजगर छोड़ दिया गया।