जयपुर। जवाहर कला केंद्र और अंजना वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘सुरताल कला महोत्सव’ का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और जेकेके में लगाई गई कला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
संस्कृति संरक्षण का संदेश
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक मंच कलाकारों को प्रोत्साहन देते हैं और समाज को कला एवं संस्कृति के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।
10 दिवसीय कला-संस्कृति का संगम
यह महोत्सव 16 से 25 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान कठपुतली व थिएटर, नृत्य-संगीत, चित्रकला, कल संवाद और संगोष्ठियों जैसी विविध गतिविधियां आयोजित होंगी।
युवा सहभागिता पर ज़ोर
सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों में विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी ताकि युवाओं को कला-संस्कृति से जोड़कर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। अंजना वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक सदस्य माया कुलश्रेष्ठ पिछले 13 वर्षों से कला-संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
#NewsExpressRajasthan #SurtalKalaMahotsav #JaipurCulture #JKK #IndianArt #RajasthanHeritage #CulturalFestival #ArtAndCulture