विश्व वन्यजीव सप्ताह पर ग्रीन पीपल सोसाइटी ने कराया शैक्षिक भ्रमण, बच्चों में बढ़ी प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता
जयपुर। वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर ग्रीन पीपल सोसाइटी, जयपुर चैप्टर द्वारा विद्यार्थियों के लिए नाहरगढ़ जैविक उद्यान का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति और वन्यजीवों के महत्व से अवगत कराना था। यह आयोजन वन विभाग के सहयोग एवं इंडिया ट्यूरिज्म जयपुर के सौजन्य से युवा पर्यटन क्लब योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सुमन सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने उद्यान की पक्षी विविधता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को नज़दीक से जाना। ग्रीन पीपल सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान ब्रोशर, कैप और कार्डबोर्ड नेस्ट वितरित किए गए, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित हो सके।
इस अवसर पर डॉ. अरविंद माथुर ने वन्यजीव रेस्क्यू पर प्रेरक प्रस्तुति दी और विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई। विशेषज्ञ मनोज कुलश्रेष्ठ और शुभम गुप्ता ने उद्यान की जैव विविधता व वन्यजीव संरक्षण पर जानकारी साझा की।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeWeek #GreenPeopleSociety #NahargarhBiologicalPark #JaipurEvents #WildlifeEducation #NatureConservation #IncredibleIndia #YouthForNature
