27 सितम्बर को जेकेके से शुरू होगा वैश्विक संग्रहालय चित्रण अभियान
जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस पर फ्यूचर सोसाइटी का डिजिटल बाल मेला एक अनूठी पहल लेकर आ रहा है ‘संग्रहालयों की कहानी, बच्चों की जुबानी – द पावर ऑफ म्यूजियम।’ यह अभियान 27 सितम्बर को जवाहर कला केंद्र, जयपुर से शुरू होगा।
इसमें देश-विदेश के बच्चे अपने पसंदीदा संग्रहालयों को पेंटिंग्स में उकेरेंगे—पेरिस का लौवर, लंदन का ब्रिटिश म्यूज़ियम, और जयपुर का अल्बर्ट हॉल भी उनके ब्रश से जीवंत होंगे।
अभियान का समापन 30 मार्च 2026 को राजस्थान स्थापना दिवस पर होगा, जहां बच्चों की कृतियों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य दुनिया के लगभग 10,000 संग्रहालयों को बच्चों से जोड़ना है, ताकि वे इतिहास, संस्कृति और धरोहर की अहमियत को समझ सकें। यह पहल संग्रहालयों को बच्चों के लिए जीवित कक्षाओं में बदल देगी।
#NewsExpressRajasthan #PowerOfMuseums #ChildrensArt #GlobalMuseumCampaign #DigitalBalMela #MuseumStories #ArtForHeritage #FutureSociety #WorldTourismDay2025 #CultureThroughKids #LivingMuseums