जयपुर। जंतर मंतर स्मारक में हिंदी दिवस मौके पर विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विद्वानों ने हिंदी भाषा की महत्ता और उसके वैश्विक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी न सिर्फ भारतीय संस्कृति की आत्मा है बल्कि विश्व स्तर पर भी इसकी पहचान तेजी से बढ़ रही है। अधीक्षक प्रतिभा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में हिंदी के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना विकसित होती है।
#NewsExpressRajasthan #HindiDiwas #JantarMantar #LanguageHeritage #CelebrateHindi #HindiForFuture #TrendingNewsRajasthan #BreakingNewsRajasthan
