जयपुर। प्रकृति और वन्यजीवों की सुरक्षा के संकल्प के साथ 71वें वन्यजीव सप्ताह का आगाज़ नाहरगढ़ जैविक उद्यान में हुआ। पौधारोपण और गुब्बारे उड़ाकर मुख्य वन संरक्षक डॉ. टी. मोहनराज एवं उप वन संरक्षक विजयपाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
टैगोर पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, ब्राइट्स पब्लिक स्कूल और चिल्ड्रन्स एकेडमी सहित लगभग 330 विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। छात्रों ने वन्यजीव भ्रमण कर अनुभव साझा किए और संरक्षण का संदेश सीखा।

विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए कठपुतली नाट्य का मंचन किया गया। वहीं दूसरी ओर झालाना लेपर्ड रिज़र्व और हाथीगांव में पौधारोपण व स्वच्छता अभियान भी चलाए गए। झालाना लेपर्ड रिजर्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सीसीएफ डॉ. टी. मोहनराज ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है। यह सप्ताह सात दिनों तक पर्यावरण चेतना को नई दिशा देगा। वहीं डॉ अरविंद माथुर ने बच्चों को नाहरगढ जैविक उद्यान में रह रहे विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी।
#WildlifeWeek2025 #SaveWildlifeSaveFuture #GreenJaipur #NatureConservation #WildlifeForFuture
