जयपुर। जयपुर में वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए झालाना लेपर्ड रिजर्व एक अच्छा डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है। यहां आकर पर्यटक लेपर्ड, जरख, सियार, नीलगाय के साथ ही दूसरे वाइल्ड एनिमल देख रहे हैं।
शुक्रवार को शाम की सफारी के दौरान पर्यटकों को लेपर्ड राणा, गजल, चंदा और फ्लोरा और उसके शावक की साइटिंग हुई। इन्हें देख पर्यटक भी रोमांचित हो गए। नेचर गाइड कुणाल गंगवाल ने बताया कि शाम की सफारी में पर्यटकों को करीब पांच लेपर्ड दिखाई दिए हैं। जो इस बात का संकेत है कि यहां लेपर्ड सहित अन्य वाइल्ड एनिमल्स की अच्छी साइटिंग होती है।