प्रमुख शासन सचिव पर्यटन ने ADMA की समीक्षा बैठक में सासकी योजना में कार्यों की डीपीआर प्रस्तुत नहीं करने वाले कन्सलटेंट को नोटिस देने के दिए निर्देश

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा विकसित पैनोरमा को पर्यटन से जोड़ने का हो काम : राजेश यादव

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में पहले आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण को सासकी योजना में कार्यों की डीपीआर 30 जून 2025 तक प्रस्तुत नहीं करने वाले कन्सलटेंस् को RTDC के द्वारा नोटिस देने के निर्देश दिए।

राजेश यादव ने ADMA अभियन्ताओं को निर्देश दिए की वें अपने अधीन सभी मोनूमेंट्स पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि वहां वर्षा के कारण कोई नुकसान तो नहीं पहुंच रहा है। अभियन्ता मॉन्यूमेंट्स के निरीक्षण की रिपोर्ट पांच दिन में प्रमुख शासन सजिव को प्रस्तुत करें।

प्रमुख शासन सचिव ने मॉन्यूमेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अन्दर और बाहर सीसी टीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मॉन्यूमेंट्स पर सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यहां पर पुरुष-महिला दोनों के लिए सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ रहें यह सुनिश्चित किया जाए। मॉन्यूमेंट्स की रंगाई पुताई का कार्य समय पर करवाया जाए साथ ही जहां आवश्यक वहां प्रतिवर्ष करवाया जाए। प्रमुख शासन सचिव ने आमेर में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने तथा पार्किंग क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश

समीक्षा बैठक में आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की एसीईओ डॉ. प्रतिभा डोटासरा, कार्यकारी निदेशक (वित्त) सूरज प्रकाश मीणा एवं कार्यकारी निदेशक (कार्य) जय किशोर दुबे तथा अभियन्ता योगेश माथुर एवं उमेश वर्मा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव की अध्यक्षता में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की उपस्थिति में मंगलवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण की बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा विकसित पैनोरमा को पर्यटन से जोड़ा जाए।

प्रमुख शासन सचिव को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने प्राधिकरण की संरचना से तथा प्राधिकरण के कर्मचारियों की स्ट्रेंथ की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रमुख शासन सचिव ने बजट घोषणा 2023-24 और 2024-25 के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन तथा परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान पूछड़ी का लौटा तथा मलासरी पर परियोजना पर चर्चा की गई। पूछड़ी का लौटा के संबंध में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। बैठक में कार्यकारी निदेशक राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के सीईओ रामरतन, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!