जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब की 12वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन का हुआ उद्घाटन
जयपुर। जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब (जेपीसी) की 12वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन का जवाहर कला केंद्र में उद्घाटन हुआ। एग्जीबिशन में 6 देशों, 75 शहरों और 28 राज्यों के 107 फोटोग्राफर्स की 215 फोटोग्राफ्स प्रदर्शित की जा रही हैं। एग्जीबिशन में विभिन्न विषयों जैसे- लैंडस्केप्स, वन्यजीव, पोर्ट्रेट्स, स्ट्रीट फोटोग्राफी, स्टार ट्रेल्स, ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट्स, फैशन, एब्सट्रैक्ट्स, लाइफस्टाइल और आर्किटेक्चर पर आधारित फोटोग्राफ्स शामिल हैं। यह एग्जीबिशन आगंतुकों के लिए 22 दिसंबर तक सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी।
एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एयर कमोडोर, (सेवानिवृत्त) सत्येंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर, राजस्थान पर्यटन, उपेन्द्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ फोटोग्राफर और ज्वैलर सुधीर कासलीवाल, अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल राइटर धर्मेन्द्र कंवर, ललित मुसल और कमलजीत यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, समारोह में राम चंद खुबानी, रमाकांत शारदा, अजय नायर, शिबू नायर, उर्वशी अग्रवाल, शेर बहादुर सिंह, जगदीप चोपड़ा, रोलिका सिंह, नैना, रौनक और अजय भी उपस्थित थे।
जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब के हेड और फाउंडर अनिल खुबानी ने क्लब की 14 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2010 में जो सपना हमने देखा था, वह आज एक समृद्ध फोटोग्राफी कम्यूनिटी में बदल चुका है, जिसमें 10,000 से अधिक फोटोग्राफी प्रेमी शामिल हैं। ‘खुद से है मुकाबला’ के सिद्धांत पर चलते हुए जेपीसी ने हमेशा से फोटोग्राफी की सीमाओं के पार करते हुए उसे भारत में नए तरीके से परिभाषित किया।