सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो
भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में चीतों के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मादा चीता ज्वाला के शावक बड़े हो गए हैं। वे अब वन क्षेत्र में मां के साथ चहल कदमी कर रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से बुधवार को एक फोटो शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि मादा चीता ज्वाला के शावक अब बड़े हो गए हैं। कूनो नदी को पार करते हुए ये नन्हें साहसी जंगल में रहने के तौर-तरीके सीख रहे हैं।