पहले दिन हाड़ौती की लोक कला को मिलेगा मंच, 21-22 फरवरी को अल्बर्ट हॉल पर कल्चरल डायरीज का आयोजन
जयपुर। राजस्थान पर्यटन विभाग के नवाचार ‘कल्चरल डायरीज़’ के आगामी आयोजन में इस बार हाड़ौती अंचल की समृद्ध लोक संस्कृति को विशेष पहचान मिलेगी। 21-22 फरवरी को अल्बर्ट हॉल, जयपुर में होने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन में हाड़ौती क्षेत्र के पारंपरिक लोक कलाकार अपनी विशिष्ट प्रस्तुतियों से कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
दूसरे दिन पदमश्री से सम्मानित अब्दुल गनी बंधुओं की आवाज़ में लोक संस्कृति का जादू चलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन हाड़ौती के पारंपरिक लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। चकरी नृत्य, सहरिया नृत्य, कानगवली, कच्छी घोड़ी, बिन्दौरी और डंडा बिन्दौरी जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियां इस आयोजन में प्रमुख रहेंगी। इनमें रूपसिंह चाचोड़ा (छबड़ा), हरिकेश सिंह (शाहबाद, बारां), जुगल चौधरी (झालावाड़), मथुरालाल सोली (दीगोद), विनीता चौहान (कोटा) और अशोक कश्यप (झालावाड़) अपने-अपने दलों के साथ भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण पद्मश्री से सम्मानित अब्दुल गनी बंधुओं की सुरमयी प्रस्तुति होगी। संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके अली और गनी भाई न केवल राजस्थानी संगीत को वैश्विक मंच पर ले गए हैं, बल्कि हिंदी, पंजाबी और सूफी गायन में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।