RTDC संचालित करेगा कैफेटेरिया, पर्यटक लजीज व्यंजनो का उठा सकेंगे लुत्फ
टीम एनएक्सआर जयपुर। पर्यटकों को गांधी वाटिका देखने के लिए अब टिकट लेना होगा। इसे एक दिसंबर से इसे लागू कर दिया गया है। भारतीय पर्यटक को 50 रुपए और विदेशी पर्यटक को टिकट के 200 रुपए देने होंगे। दूसरी ओर भारतीय विद्यार्थी को 25 और विदेशी विद्यार्थी को 100 रुपए टिकट के देने होंगे । यहां पर्यटक क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं। गांधी वाटिका सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। साथ ही हर मंगलवार को ये बंद रहेगी।
यहां महात्मा गांधी के जीवन, अफ्रीका यात्रा और स्वाधीनता आंदोलन में उनकी भूमिका को दिखाया गया है। जिन्हें पर्यटक करीब से देख सकते हैं।
इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को जल्द ही कैफेटेरिया की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए आरटीडीसी की ओर से तैयारी की जा रही है। यहां पर्यटक परिवार और दोस्तों के साथ आकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। अभी यहां पर्यटकों के लिए सिटिंग अरेंजमेंट सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इसे दिसंबर के अंत तक शुरू किया जा सकता है।